जालौन-उरई | बकरी चराने गए एक युवक की लू लगने से मौत हो गयी | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सालाबाद निवासी बिंदोले जाटव पुत्र नागोले उम्र लगभग 65 वर्ष गुरुवार को सुबह घर से खेत पर बकरी चराने गये थे | भीषण और प्रचंड गर्मी के चलते जहां आम जन जीवन बेहाल है आसमान भी इस समय आग उगल रहा है | लोगों को इस भीषण गर्मी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार जागरुक कर लोगों से सावधानी बढाते जाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद गुरुवार को बिंडोले अपनी बकरी चराने खेत पर चला गया | जैसे ही दोपहर में 12 बजते हैं और सूरज ने आग उगलना शुरू किया तो वह एक खेत में बेहोश होकर गिर पड़े | जहां अन्य चरवाहों ने जब उन्हें धूप में पड़े देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी | सूचना पर पहुंचे परिवार जनों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन में दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।