back to top
Monday, December 2, 2024

ईसाई मिशनरियों की क्षेत्र में बढ़ी गतिविधियां,हिन्दू संगठनों में उबाल

Date:

Share post:

 

 

 

माधौगढ़-उरई | काफी समय से माधौगढ़ क्षेत्र के आसपास ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां तेज हुई है। हिंदू संगठनों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि ईसाई मिशनरियों के प्रलोभन देने से कई परिवार धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके हैं। ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों की सूचना एलआइयू सहित किसी भी जांच एजेंसी या पुलिस को नहीं हो सकी,यह ताज्जुब का विषय है। कोतवाली के खुदातपुरा गांव में जब ईसाई मिशनरियों के पहुंचने की बात सामने आई तो हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी और थाने पर जमावड़ा लगा दिया। तब दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे सीओ और कोतवाल पूछताछ कर रहे हैं।

दोपहर में माधौगढ़ कोतवाली के ख़ुदातपुरा गांव में हरनारायण पुत्र धनीराम के यहां ईसाई मिशनरी के दो लोग आए हुए थे। जिनकी भनक हिन्दू संगठनों को लगी तो उन्होंने गांव में ईसाई मिशनरियों को घेर लिया,बड़ी संख्या में भीड़ के पहुंचने के बाद माधौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल आर के सिंह दोनों लोगों को लेकर  थाना में पहुंचे,जहाँ सीओ उनसे पूछताछ कर रहे हैं। उनकी गाड़ी से बाइबिल का बैग,साहित्य,डायरी आदि सामान भी मिला है। वहीं विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता आचार्य तेजस,दीपक सिंह बेटू,गोविंद सिंह,सुनील तोमर,सोनू सेंगर,आशु,अभिषेक सिंह राहुल,सुशील महाराज,गिरीश,सनी बबलू सहित  आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के गढ़ा, अलाईपुरा गांव में धर्म परिवर्तन हो रहा है। 25 दिसंबर को सिरसा दोगढ़ी गांव में बड़ी मीटिंग की गई थी। लेकिन प्रशासन को बताने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। जांच एजेंसियां भी बेख़बर रही,जिनके कारण ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती गई। फिलहाल ख़ुदातपुरा गांव के मामले पर मोहन सिंह और अभिषेक सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है,वहीं पूरे मामले पर सीओ का कहना है कि घटना की जांच चल रही है,कॉल डिटेल निकलवा कर संदिग्ध होने का पता लगाया जाएगा,जांच के बाद ही आरोपियों के नाम भी बताएं जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...