उरई. भोले भाले लोगों से मदद के बहाने उनका ए टी एम हथिया कर रूपये निकालने के मामले में वान्छित सोनू निषाद निवासी हीरापुर थाना कालपी को आज कुठोंद क्षेत्र में पुलिस द्वारा दबोच लिया गया.
तलाशी में उसके पास दूसरों के 20 ए टी एम कार्ड और एक तमंचा बरामद हुआ. सोनू निषादके खिलाफ कालपी में इसी धोखाधड़ी के लिए पहले से 420 का मुकदमा दर्ज था और इसी मुकदमे को ले कर उसकी तलाश कई महीनों से की जा रही थी