back to top
Monday, December 2, 2024

पुलिस को बुरी तरह छकाने के बाद कुख्यात ऑटो लिफ्टर आखिर हत्थे चढ ही गए | चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद

Date:

Share post:

 

 

उरई | वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं और इसे ले कर अपने विभाग के उच्चाधिकारियों की लगातार  खरी खोटी सुनते हलकान जिला पुलिस ने जब मशक्कत की तो पता चला कि दीया तले अन्धेरा पसरा है | कई बार दबोचे जाने से पस्त कर दिए गए जिन पेशेवर अपराधियों के बारे में यह सोच लिया गया था कि वे टूट चुके हैं , पुलिस के अपने प्रति लापरवाह रुख का फ़ायदा उठा कर वे ही हाथ दिखाने में लगे थे | कोतवाली पुलिस एस ओ जी के साथ सुरागरशी करते हुए आगे बढ़ी तो उसके हाथ इन उस्तादों के गिरेबाँ तक पहुँच गए | चोरी के वाहनों के बड़े जखीरे के साथ आधा दर्जन ऑटो लिफ्टरों को पकड़ने के लिए जिले के एस पी ने कोतवाली और एस ओ जी की टीमों को 20 हजार रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है |

एस पी ने इस सिलसिले में मीडिया को बताया कि पकडे गए बदमाशों की निशानदेही पर फैक्ट्री एरिया में झाड़ियों में छिपा कर रखे गयी 12 दर्जन मोटर साइकिलें बरामद की गयीं जिनमें 4 कटी हालत में हैं | पहले जब  ये पकडे में  आये तब इनके पास से 2 मोटर साइकिलें बरामद हुई थीं | पूंछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग मोटर साइकिले चुरा कर उनमें दूसरी नंबर प्लेट जड़ देते थे और बेच देते थे | जो बिक नहीं पाती थीं उनको तोड़ कर उनके पुर्जे बेचने का सिलसिला जमाते थे |

बरामद बाइकों में से 5 की चोरी की रिपोर्ट उरई कोतवाली में दर्ज हैं | कई मोटर साइकिलें दूसरे जिलों से भी चुराई गयीं हैं | इसके लिए आरोपितों से पूंछताछ चल रही है | एस पी ने गिरफ्तार आरोपितों के नाम संदीप उर्फ़ पवन अहिरवार निवासी ग्राम पाली थाना कदौरा हाल मुकाम मोहल्ला उमरार खेरा उरई 27 वर्ष  , अनिकेत पांचाल निवासी सोमई थाना एट 19 वर्ष , अंशुल अहिरवार निवासी सोमई थाना एट 20 वर्ष , कृष्ण कुमार पांचाल निवासी बोहद्पुरा उरई 20 वर्ष , धर्मेन्द्र मोहल्ला रामनगर 27 वर्ष और सुमित वर्मा निवासी विद्या मंदिर के पीछे मोहल्ला शान्ति नगर उरई 23 वर्ष बताये हैं | सभी के खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं फिर भी पुलिस इनकी लगातार निगरानी में चूक रही थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...