उरई | जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में अपने पिता के इकलौते पुत्र ने मानसिक परेशानी के चलते यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुत्र की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है ।
ग्राम प्रतापपुरा निवासी सौरभ पाठक पुत्र सुमित पाठक उम्र 30 वर्ष काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे | परिवार जनों ने बताया कि बड़े पैमाने पर गांव के आस पास क्षेत्र में जुआ खेला जाता है जिसमें मृतक भी लत के कारण शामिल रहते थे | इसमें गत दिनों वे कथित रूप से लगभग 40 लाख रुपए जुए में हार गए थे इसलिए वे गहरी मानसिक उथल पुथल के दौर से गुजर रहे थे | ऐसी चर्चा है कि जुए में बड़ी हार हो जाने के कारण ही उन्होंने सोमवार की शाम शेरगढ़ घाट पर जाकर यमुना नदी में छलांग लांग लगा दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई | सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी के अन्दर से उनके शव को बरामद किया | अब लोग पूंछ रहे हैं कि कब तक मोटा हिस्सा ले कर पुलिस क्षेत्र में विनाशकारी द्युतलीला को जारी रखेगी , पुलिस का रवैया कितने लोगों के बलि चढ़ने के बाद बदलेगा |