उरई | जिला चिकित्सालय में लगभग पांच वर्षों से रिक्त चला आ रहा सर्जन का पद सीएमएम डा. अवनीश बनौधा एवं सीएमओ के अथक प्रयास से शासन की ओर से जिला अस्पताल सर्जन की तैनाती के साथ भर गया है |
जिला चिकित्सालय में नवनियुक्त सर्जन डा.आदिल अंसारी की तैनाती होने से गरीब जनता में खुशी लहर दौड़ गयी है । नवनियुक्त सर्जन डा. आदिल अंसारी की तैनाती होने पर समाजसेवी युसूफ अंसारी ने अपने साथियों मुन्ना अंसारी, शब्बीर अंसारी, मोहम्मद जहागीर, अलीम सर, हाफिज शोएब अंसारी, हाशमी सभासद बार्ड-34, बार्डवाय परवेज, लक्ष्मणदास बबानी सभासद, चांद भाई ठेकेदार अस्पताल के साथ उन्हें फूल मालाओं तथा अंगवस्त्र भेंट की और उन्हें बधाई दी | । इस सम्बंध जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अवनीश बनौधा ने बताया कि जिला अस्पताल में पांच वर्ष से सर्जन का पद रिक्त चल रहा था। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले से सर्जन डा. के. पी. सिंह कार्य कर रहे जबकि जिला अस्पताल में दो सर्जन के पद है एक पद रिक्त चल रहा था जिसकी जगह सर्जन डा. आदिल अंसारी ने अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है। इसके पहले डा. बसंत लाल सर्जन के रूप में कार्य देख रहे थे मगर पांच वर्ष पहले डा. बसंत लाल का स्थानांतरण कानपुर के लिये हो जाने की वजह से जिला अस्पताल में सर्जन का पद रिक्त चल रहा था । उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अब सर्जन की कमी दूर हो चुकी है जिसका लाभ सर्जरीकल मरीजों को मिलने लगेगा | अब उन्हें झांसी-कानपुर एवं स्थानों पर आपरेशन के लिए नहीं भागना पड़ेगा।