उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कालपी रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट के कमीशनिंग कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इस कार्य हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोपनीयता बनाए रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
45-जालौन, गरौठा, भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। कमीशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।