उरई । झांसी रोड स्थित बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। साथ ही स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रबंधक इं अजय इटौरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला अधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की महत्वता पर जोर डालते हुये बताया कि 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट कीड़े की दवा जरूर खानी चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अधिकांश बच्चों में पेट से संबंधित बीमारियों का खतरा होता है। जिस वजह से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मितली, उल्टी व दस्त होना तथा वजन में कमी जैसे दुष्प्रभाव होते हैं क्योंकि ज्यादातर बच्चे बाहर खेलते समय कब किस चीज को हाथ लगाते हैं उनको पता ही नही होता है। उन्हीं गंदे हाथों से घर की सारी चीजों को छूना, बिना हाथ पैर धोये कुछ भी खा लेना, बिना ढका हुआ पानी पीना इन्हीं सब लापरवाहियों की वजह से बच्चों के पेट में बीमारियों होती हैं। जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकती हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को साल में दों बार एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है। जिससे बच्चों में होने वाली इन सब समस्याओं से उन्हें बचाया जा सके। नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी लोगों से अपील की कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाए। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज किसी कारण वश एल्बेंडाजोल की दवा नहीं खा पाई है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 8 लाख 32 हजार 955 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, इस स्कूल में लगभग 1480 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सीडीओ राजेद्र कुमार श्रीवास, उप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ.अरविंद भूषण,एसीएमओ डॉक्टर बीरेंद्र सिंह, डीसीपीएम डॉ.धर्मेंद्र कुमार, जिला समन्वयक शहरी स्वास्थ्य संजीव कुमार चंदेरिया, डीईआईसी मैनेजर रविंद्र सिंह चौधरी, बीएसए चंद्र प्रकाश, डीआईओएस राजकुमार पंडित मौजूद रहे। वहीं, विद्यालय प्रबंधक अजय इटोरिया ने इस गोली से होने वाले फायदों को विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि सरकार की तरफ से सभी बच्चों को वर्ष में 2 बार एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने बताया कि इस गोली को चबाकर खाया जाता है। बच्चे भी गोली खाने के लिए उत्सुक दिखे। इस अवसर पर विद्यालय टीचर डा अनुज भदौरिया,देवेश पाठक, अनुराग राजपूत, अमित मोहन, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे |