उरई | नया राम नगर मोहल्ला स्थित एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मातृ दिवस का शुभारम्भ विद्यालय की चैयर पर्सन सुविधा इटौरिया ने सरस्वती पूजन के साथ किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों की मातायें उपस्थित थी।
सुविधा इटौरिया ने बच्चों से कहा कि जीवन मे माँ का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। माँ बच्चे की प्रथम गुरू होती है। वह सब अच्छा अच्छा सिखाती है। हमे अच्छा इंसान बनाती है। अच्छे संस्कार डालती है। इसलिए हमें हमेशा माँ की बात मानना चाहिए। उनका सम्मान करना चाहिए। सुविधा इटौरिया ने कहा कि 20 मई दिन सोमवार 2024 को मतदान होना है। सभी मातृ शक्ति पहले मतदान करें फिर जलपान करेगी। लोकतन्त्र के इस महान पर्व पर सभी को सहभागी बनना है। इस अवसर पर मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गयी । बच्चों की माँ सुधा गुप्ता, रेखा पोरवाल, आकांक्षा शर्मा, नेहा गुप्ता, राम जानकी, संगीता गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, रितु गुप्ता, पूनम पुरवार, अंजली , बिन्दु, संगीता सक्सेना, शशी गुप्ता, सीमा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, ज्योति वर्मा, प्रीति गुप्ता, वन्दना, पूजा गुप्ता, शोभा द्विवेदी, नेहा गुप्ता, सरिता गुप्ता, पार्वती, नेहा गुप्ता, रेनू कुशवाहा, पुष्पा निरंजन आदि ने मुख्य रुप से सहभागिता की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलमा पाण्डेय ने मतदान बढ़ाने की अपील की। विद्यालय की टीचर्स सृष्टि पुरवार, नेहा गुप्ता, निक्की शुक्ला, स्वाति श्रीवास्तव, गोपाल , ज्योति चौरसिया , संगीता गुप्ता , इन्दु पाण्डेय, गरिमा , पूर्णिमा, आकांक्षा शर्मा आदि उपस्थति रहीं। अन्त मे विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।