उरई । महेवा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटारी में वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया। रिपोर्ट कार्ड पाते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे । परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के ए आर पी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ, जिसमें मनीष राज, हरिओम द्विवेदी, राजकुमार वर्मा और अरविंद खाबरी ने बच्चों को स्टूडेंट आफ द ईयर, राईजिंग स्टार आफ द ईयर और गोल्डन स्टार आफ द ईयर व बच्चों को सील्ड,मैडल प्रदान किए गये। इस मौके पर कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मगनलाल कुशवाहा और अध्यक्ष प्रबंध समिति राजकुमार याज्ञिक भी उपस्थित रहे | विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय रतन नें कक्षा 8 के बच्चों की विदाई की और उनके उजज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती स्नेहलता मेहरा ने टापर छात्राओं के सिर पर ताज पहना कर उनका सम्मान किया और फूलों का गुलदस्ता भेट किया |