back to top
Sunday, September 8, 2024

*22 फरवरी से होने वाली उप्र बोर्ड परीक्षा के लिए बंदोबस्त दुरुस्त*

Date:

Share post:

 

 

 

जगम्मनपुर –उरई  ।आगामी 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए राजमाता वैश्नी जू देव इंटर कॉलेज में इंतजामात पूरे कर लिए गए है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर ने बताया कि हमारे विद्यालय में कुल 404 छात्राएं परीक्षा देगी जिसमें हाई स्कूल की 212 एवं इंटरमीडिएट की 191 छात्राओं सहित एक दिव्यांग छात्र शामिल है । इन परीक्षार्थी छात्राओं के लिए सात परीक्षा कक्ष तैयार किए गए हैं जिसमें हवा एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था है । नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक कक्षा में दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए हैं जो वॉइस रिकॉर्डर से युक्त होंगे , इसी प्रकार 16 सीसीटीवी कैमरा विद्यालय के प्रवेश द्वार , अंदर के मैदान , प्रधानाचार्य कक्ष एवं प्रत्येक अनिवार्य स्थल पर लगाए गए हैं। जिससे टीवी स्क्रीन पर हर समय संपूर्ण विद्यालय एवं परीक्षा कक्ष की एक-एक गतिविधि को परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां बने परीक्षा निगरानी कक्ष पर देखा जा सकेगा । प्रधानाचार्य श्री सेंगर ने बताया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के रूप में वह स्वयं एवं अतिरिक्त वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जगम्मनपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता जी एवं एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । परीक्षा केंद्र पर किसी भी शिक्षक अथवा कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर ने बताया कि दिनांक 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और किसी भी छात्रा को नकल करने का अवसर नहीं दिया जाएगा , जो छात्रा नकल करते पकड़ी जाएगी उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...