उरई। रविवार की रात एसओजी प्रभारी को सर्विलांस टीम से सूचना मिली कि माधौगढ़ क्षेत्र में कुछ शातिर बदमाश किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं जिनके पास असलहे हैं और इन बदमाशों का बीते दिनों कस्बे के एक घर में हुई बड़ी चोरी में भी हाथ रहा है।
सूचना पर एसओजी व सर्विलांस टीम ने माधौगढ़ पुलिस के साथ क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसमें महाराजपुरा बम्बे के पास चोरी की योजना बनाते व माल का बंटवारा कर रहे बदमाशों को घेरने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई जिसमें टीम बाल बाल बची और आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एचएस नं. 672 ए तथा जनपद स्तर के डी-43 गैंग के गैंग लीडर आशू उर्फ प्रिंस निवासी सैदपुर उबारी थाना कुठौंद सहित सुनील कुमार कुशवाहा और बाबू कुशवाहा निवासीगण ग्राम बघावली थाना रामपुरा को पकड़ा गया जिसमें पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर आशू घायल हुआ। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में सोने व चांदी के चोरी के आभूषण, पांच हजार सात सौ नब्बे रुपए नगद, मोटरसाइकिल व अवैध असलहे जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने घायल अभियुक्त आशू को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। पूछताछ में उक्त लोगों ने गत दिनों माधौगढ़ कस्बे में साले की शादी में गए जीजा व उसके घर आए दो रिश्तेदारों की हुई चोरी को करना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि घायल अपराधी पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।