रामपुरा -उरई. थाने के नये प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पोनिया की बेबाक कार्य शैली से क्षेत्र की आम जनता को, ख़ासतौर से कमजोर तबके को मजबूत सरपंरस्ती के अहसास की उम्मीद है.उनका स्पष्ट कहना है कि बैठकबाजी उन्हें रास नहीं आती. वे यहां नौकरी करने आये हैँ, सम्बन्ध बनाने नहीं. पीड़ितों के लिए उनके समय थाना का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. वे सीधे आएं, किसी सिफारिशी का सहारा पकड़ने की जरूरत नहीं है. वे पीड़ित की मदद के लिए तत्पर रहेंगे.
नये प्रभारी निरीक्षक झांसी जिले से स्थानांतरित हो कर जिले में आये थे. उनका प्रोफाइल देखने और उनके पूर्वाधिकारियों से फीड लेने के बाद उन पर भरोसा जताते हुए एस पी इरज राजा ने उन्हें चुनौतीपूर्ण रामपुरा थाने की बागडोर सौंप दी.
एक वार्ता में नये प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि वे आपराधिक चरित्र के लोगों की आर्थिक कुंडली खंगालेंगे. जिन पर आपराधिक गतिविधियों से संपत्ति बनाने का संदेह होगा उनकी संपत्ति जब्त कराई जायेगी.
नये प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और अवैध कब्जोँ को रोकने के लिए संवेदनशील रहेंगे. इन मामलों में राजनीतिक दवाब के आगे झुकना भी वे स्वीकार नहीं करेंगे.
उन्होंने आश्वासन दिया कि हर जायज शिकायत और वारदात को रजिस्टर किया जाएगा. अपने अधिकारियों के निर्देशों का अक्षरश पालन करेंगे.