उरई | लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता (विकास) अरविन्द कुमार जैन ने गुरुवार को जनपद में एट-कोटरा मार्ग का निरीक्षण किया । प्रमुख अभियन्ता द्वारा इस दौरान आश्वासन दिया गया कि उक्त अर्न्तजनपदीय मार्ग जो जनपद जालौन एवं झॉसी को जोड़ता है का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य अतिशीघ्र स्वीकृत किया जाना प्राथमिकता में है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।