उरई. कोंच रोड स्थित मधुवन विला मैरिज हाउस से विवाह में आये मेहमान का रुपयों से भरा बैग गायब हो गया. इस कारिस्तानी को अंजाम देने वाले सी सी टीवी में कैद हो गए. पुलिस सरगर्मी से चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.
मधुवन विला में इटावा निवासी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के यहां की शादी की बुकिंग थी.
इसमें आये एक मेहमान का रुपयों से भरा बैग गायब हो गया. सी सी टी वी कैमरे की फुटेज से पता चला कि चोर सूट बूट में घात लगाने के लिए आये थे जिसके कारण किसी ने मेहमान समझ कर तोका नहीं आये. वे बैग उठा ले गए जिसमें 2 लाख 25 हजार रूपये की रकम रखी थी.
पता चलने पर सूचना दी गयी. सी सी टी वी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
बताया जाता है कि चोर अक्सर इसी गेस्ट हॉउस को निशाना बनाते हैँ. पहले भी कई बार यहां विवाह के समय चोरी हो चुकी हैँ