उरई।
तहसील उरई के अंतर्गत ग्राम बिरगुवां में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर लोगों को एडीआर मैकेनिज्म की जानकारी भी दी गयी।
शिविर की अध्यक्षता करते हुये नायब तहसीलदार सुधीर कुमार ने बताया कि आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न केवल इंसानियत का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया। यही वजह है कि दुनियाभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि सुरेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी तथा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि देवेन्द्र सविता और बाल विकास परियोजना अधिकारी संपत्ति देवी ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान चरण सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन पीएलवी महेश सिंह परिहार ने किया।
शिविर में जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि प्रवक्ता जितेंद्र राजपूत, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभात कुमार, लेखपाल मुक्तेंद्र निरंजन, पीएलवी योगेंद्र सिंह तखेले, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग स्वर्णकार, रामदेव चतुर्वेदी, मनीषा चतुर्वेदी और महेंद्र कुमार मिश्रा व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।