उरई| बहुजन अनुसूचित आरक्षण समर्थक संगठनों की संयुक्त बैठक नगर के बौद्ध विहार में हुई| बैठक में 21 अगस्त को बहुजन अनुसूचित संगठनों द्वारा आरक्षण के वर्गीकरण,बंटवारे एवं प्रस्तावित क्रीमीलेयर के विरोध में बुलाए गए राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आवाहन पर विचार विमर्श किया गया एवं सभी आरक्षण समर्थकों से आवाहन किया कि 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान अपने-अपने दुकान प्रतिष्ठान वाहन आदि बंद रखें | इसके अलावा अन्य वर्गों से भी भारत बंद में सहयोग करने की अपील की गई एवं निर्णय लिया गया कि भारत बंद के दौरान नगर में झांसी रोड स्थित रघुवीर धाम से प्रारंभ कर इलाहाबाद बैंक घंटाघर होते हुए अंबेडकर चौराहा तक शांति पूर्वक विरोध मार्च निकाला जाएगा जिसमें सभी आरक्षण समर्थक सामाजिक शैक्षिक कार्यकर्ता व संगठन , एडवोकेट, महिला, छात्र,, युवा संगठन शामिल होंगे | यह जानकारी संयोजक कमलेश सागर,भगवती शरण पांचाल,सुदामा शरण श्रीवास,राम सिंह आजाद आदि ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है |