back to top
Monday, November 11, 2024

चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के दूसरे राउंड में भिंड और चौरेला  विजयी

Date:

Share post:

 

 

पंचनद: चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के ग्यारहवें दिन चौरेला ग्राउंड पर भिंड और बिठौली टीमों के बीच दूसरे राउंड का मुकाबला हुआ.

बिठौली ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी भिंड टीम निर्धारित 12 ओवर में से 10.2 ओवर में ही 80 रन पर सिमट गयी. बिठौली टीम के खिलाड़ी सचिन यादव ने 4 छक्का  और 2 चौका सहित सर्वाधिक 36 रन का योगदान के साथ 2 विकेट भी झटके.

जवाब में उतरी  बिठौली टीम 11.3 ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट होने के साथ शिकस्त हुई. बिठौली टीम के खिलाड़ी आलोक ने  2  छक्का सहित 17 रन बनाने के साथ 2 विकेट झटके. भिंड टीम के खिलाड़ी सचिन यादव मैन आफ़ द मैच रहे. सचिन को ट्राफी राजेंद्र सिंह ने दी.

चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 की इसी कड़ी में सरसई और चौरेला टीमों के बीच भी दूसरे राउंड का कड़ा मुकाबला हुआ. सरसई ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.

चौरेला टीम निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से 113 रन बनाए. चौरेला टीम के कप्तान वैभव रंजन 2 छक्का और 5 चौका सहित 40 रन का योगदान दिया. जवाब में उतरी सरसई 11.5 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गयी.

सरसई टीम के खिलाड़ी विकास ने 3  छक्का लगाकर 26 रन बनाए.

चौरेला टीम के खिलाड़ी और वीरू ने 3-3 विकेट झटके. चौरेला टीम के खिलाड़ी वैभव रंजन मैन आफ़ द मैच रहे. अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत उपाध्याय और दीपक उदैनिया शामिल रहे. चंबल संग्रहालय द्वारा आयोजित जालौन, इटावा और भिंड सीमा पर  गहमागहमी बनी हुई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...