उरई।
जुलाई माह से चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन में अभी तक जिले में 173 मामलों में अभियुक्तगणों को अदालत से सजा करायी गयी है जिससे अपराध करने वालों में भय व्याप्त हो गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में की गयी प्रभावी पैरवी के शानदार नतीजे जिले में सामने आये हैं। सनसनीखेज अपराध के 36 अभियोगों में अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा व अर्थदण्ड से दंडित कराया। 20 मामलों में तो अभियुक्तों को इसके कारण आजीवन कारावास तक की सजा हुयी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के 25 अभियोगों में सजा करायी गयी। अन्य प्रकरणों में 114 अभियोगों में सजा करायी गयी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिये कि जालौन पुलिस ज्यादा से ज्यादा अभियोगों में सजा दिलाने का रिकाॅर्ड कायम करेगी।
ऑपरेशन सजा में जालौन पुलिस को बड़ी कामयाबी, 5 महीनों में 173 अभियोगों में दिलाया दण्ड
Date:
Share post: