जालौन-उरई । शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे मां बेटे बाइक खंदक में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए | राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मृत्यु हो गई।
मध्य प्रदेश के भिंड से एक शादी समारोह में शामिल होने जालौन आई सोमवती उम्र लगभग 42 वर्ष अपने बेटे शनि के साथ शुक्रवार को सुबह बाइक से लौट रहीं थीं | शादी में रात भर जागने के कारण दोनों को नींद भी आ रही थी| इसके बावजूद दोनों बाइक से सुबह-सुबह घर के लिए निकल पड़े | जैसे ही वे सुढार के पास पहुंचे थे कि सनी जो बाइक चला रहा था, की आँख नींद के चलते लग गई और उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खंदक में जा गिरी ,जिससे माँ बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए | वहां से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी | एम्बुलेंस मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मां सोमवती की मृत्यु हो गई।