उरई । गणेशनगर ( गडेरना ) प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
गणेशनगर स्थित बड़ा तालाब ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को रामपुरा ब्लाक प्रमुख ने फीता काट कर उद्घाटन किया | साथ ही टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रही दोनों टीमों के कप्तानों व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । उद्घाटन मैच जनकपुरा व दमा के बीच खेला गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि
किसी भी खेल को प्रेम भाव से मिल जुलकर आपसी सौहार्द बनाकर खेल की भावना से खेलना चाहिए | मुझे पहली बार इस ग्राम पंचायत में आने का सौभाग्य मिला जिससे मैं बहुत खुश हूं कि इस कार्यक्रम में शामिल हो सका। सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देता हूँ कि आप सभी लोग मेहनत से खेले | कभी भी खिलाड़ियों को हार को हार नही मानना चाहिए क्योंकि जब कोई हारता है तभी कोई जीतता हैं इसलिये हार से निराश नही होना चाहिये | परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए | उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजन समिति का आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मान्धाता कुशवाहा,समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता,पप्पू महाते,सल्लू प्रधान,नरेंद्र सिंह,ब्रजेश सिंह,पिंटू सिंह पतराही,निक्की सेंगर,मनीष सेंगर,सचिन यादव हिम्मतपुर,बउआ राजावत,अंशु सेंगर सहित सैकड़ों की संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।