back to top
Sunday, September 8, 2024

खंड विकास कार्यालय आरटीआई की उड़ाते धज्जियां, समय से नहीं देते सूचनाएं

Date:

Share post:

माधौगढ़- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात करने वाली भाजपा सरकार में सरकारी कार्यालय आरटीआई के प्रति बेपरवाह हो चुके हैं। समय से सूचना ना देना,लोक सूचना अधिकारी ने अपना अधिकार समझ लिया है,क्योंकि जिलास्तरीय अधिकारी भी भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म नहीं करना चाहते। आम जनता के पास एक आरटीआई ही ऐसा हथियार है। जिसकी दम पर वह भ्रष्टाचार का खुलासा कर सकता है लेकिन समय पर सूचनाएं ना मिलने से आरटीआई एक्ट का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है।
माधौगढ़ खंड विकास कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन खबरें छपती रहती हैं लेकिन जब किसी विकास कार्य को लेकर सूचनाएं मांगी जाती है तो उन्हें दरकिनार कर टालने का प्रयास किया जाता है। असहना ग्राम पंचायत में बिना वित्तीय स्वीकृति के इंटरलॉकिंग डालने के मामले में आरटीआई से सूचना मांगने पर खुलासा हुआ कि उसमें फर्जी तरीके से एमव्ही कर भुगतान करा लिया गया लेकिन जनप्रतिनिधि के दबाव में अधिकारियों को कार्यवाही करने से रोक दिया गया। दूसरे विकास कार्यों की आरटीआई 4 सितंबर को मांगी गई लेकिन भ्र्ष्टाचार को दबाने के लिए सूचना नहीं दी गयी। उसके बाद 12 अक्टूबर को प्रथम अपील की गई,जिसका भी समय निकल गया। अब मामला राज्य सूचना आयोग में जायेगा लेकिन हठधर्मी अधिकारी कानून का मख़ौल उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। आरटीआई के ऐसे लापरवाह रवैया पर खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि जल्द ही सब कुछ ठीक करने का प्रयास करूंगा।
 इनसेट
माधौगढ़ विकास खंड के असहना ग्राम पंचायत में जमकर भ्र्ष्टाचार है प्रधान,पंचायत मित्र से लेकर सचिव तक भृष्टाचार की जांचों में दोषी साबित हो चुके हैं लेकिन एक जनप्रतिनिधि के प्रेशर में जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने से बच रहे हैं। जितनी भी जांच होती है जनप्रतिनिधि उसके लिए अधिकारी को फोन कर फाइल को दबाने का दबाव डाल देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...