back to top
Friday, September 20, 2024

बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल वार्षिक परीक्षाफल का हुआ वितरण

Date:

Share post:

 

 

उरई | शनिवार को  झाँसी रोड स्थित बी0के0डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया  जिसमें विद्यालय के  शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से विद्यालय के प्रबन्धक इं0 अजय इटौरिया के द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम निगौतिया, चेयर पर्सन श्री मती सुविधा इटौरिया,प्रबंधक इं अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे और उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने छात्र/छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया ने छात्र/छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते है कि आप सभी  आगे चलकर उरई का नाम रोशन करेगें  । इंटरनेशल  स्तर की शिक्षा देने के लिए विद्यालय में विज्ञान प्रोगशालायें ,  कंप्यूटर लैब , लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड, एक्टिविटी हाल की व्यवस्था की जायेगी |  विशाल  आडोटोरियम में बच्चो के लिए  विश्व  स्तरीय शिक्षण कार्य के साथ मानसिक,  शारीरिक, सामाजिक स्तर से चहुमुखी विकास के सरंजाम जुटाए जायेंगे | जल्दी ही स्वामिंग पूल भी बनाया जायेगा।

प्रथम स्थान पर आयुषी सिंह 99.8% कक्षा एल.के.जी से, यश सिंह 99.67% कक्षा यू.के.जी से , दीया 99.33% कक्षा प्रथम से , पूर्वी कौशल 99.07% कक्षा द्वितीय से , मेघा दरयानी 96.71% , एंजल सिंह 96.64% कक्षा तृतीय से, अपूर्वा द्विवेदी 99.31%, युग त्रिपाठी 92.56% कक्षा चतुर्थ से , आयुष कुमार 99.81% , प्रिया राठौड़ 96.44% कक्षा पाँचवी से अनुष्का विश्नोई 99.38% , वैभव राजपूत 96.75% , मधुर 96.75% कक्षा छठवी से, नियति तिवारी 97.25% , राघव गुप्ता 97.44%, अभय शाक्य 92% कक्षा सातवी मे , स्वाति चैधरी  99.44%, राफिया मिर्जा 95.81% , प्रखर राजपूत 99.38% हरेंद्र 96.69% कक्षा आठवी से प्रथम स्थान पर रहे। एवं द्वितीय स्थान पर श्रद्धा 99.3% कक्षा एल.के.जी से, स्वामीमिका 96.67% कक्षा यू.के.जी से, कृपाल 99.25% कक्षा प्रथम से, यश्वी 98.36% कक्षा द्वितीय से, रूद्र शुक्ल 96.43% अस्फियान 93.64% कक्षा तृतीय से, समाज्ञा पाठक 98.19%, संकल्प गोयल 91.63% कक्षा चतुर्थ से, वंश सिंह 98.75% , शिवाजी पटेल 96.31% कक्षा पाँचवीं से , आराध्या मिश्रा 98.38% , सरस गुप्ता 95.88 %, गौरव 92.69% कक्षा छठवीं से, बुशरा नूर 94.69% , आकाश पचैरी 96.31% , नमन यादव 87.38% कक्षा सातवी से काव्या गुप्ता 98.38%, गरिमा राठौड़ 95.19%, श्रेष्ठ स्वर्णकार 98.75%, प्रणव गोयल 94.19% कक्षा आठवीं से द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर मो. अदनान 99.1% कक्षा एल.के.जी से, शनवीर 96.08% कक्षा यू.के.जी से, इशानी 97.58% कक्षा प्रथम से, मो. हसन 97.79% कक्षा द्वितीय से, रितिका गुप्ता 95.64%, नवीन राजपूत 92.69% कक्षा तृतीय से, याशिका दीक्षित 96.69%, अंशिका 89.44% कक्षा चतुर्थ से, आस्था 97.81%, वाणी तिवारी, आध्या पटेल 96.13% कक्षा पाँचवी से, शिवि पटेल 97.88% , दीपांशु सिंह 95%, प्रांजल 91.81% कक्षा छठवीं से, अलशिफा खान 93.38%, मयंक पटेल 96.25%, युवराज श्रीवास्तव 87.25% कक्षा सातवी से, आराध्या विश्वकर्मा 96.31%, कसक द्विवेदी 92.38%, दिव्यांश तिवारी 97.94%, किशन झा 97.94%, सार्थविक तिवारी 91.63% कक्षा आठवी से तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 9 मे गौरी राजपूत 98.4%, वंशिका पटेल 98.0%, सोनिया सोनी 97.4%, केशव गुप्ता 97.2%, अभिनव सिंह गौर 97.0%, मंजीत सिंह 96.4%, अक्षत निरंजन 96.0% , किशन यादव 95.4% , यथार्थ पटेल 95.2% , श्रेयांश गुप्ता 94.2% , प्रथम स्थान पर तथा अंजिल पटेल 97.2% , अंशिका सिंह 97.8% , तनिष्क वलेचा 95.2% , अंश सिंह 96.8% , मयंक वर्मा 96.0% , वैभव वर्मा 91.8% , अहद खान 95.6% , राम गुर्जर 94.4% , तन्मय 93.6% ,अंकुश यादव 92.8% द्वितीय स्थान पर तथा पूर्वा राजपूत 96.8% , एस्मराती अग्रवाल 96.0% , हीर जायसवानी 92.4% , शिवांश द्विवेदी 96.2% , अंश पटेल 95.0% ,नरेन्द्र 88.2% , अंश द्विवेदी 95.4% , पार्थ कुमार 94.0% , शिवाजी द्वारवार 92.2% , आकाश राजपूत 87.8% तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार कक्षा 11 वीं में विज्ञान वर्ग में पुष्कर 95.6% प्रथम  स्थान एवं द्वितीय अनुष्का चतुवेर्दी 95% एवं तृतीय स्थान पर जंशु वर्मा 94.8% रहे। तथा काॅमर्स वर्ग मे नव्या गुर्जर 93.3% प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर खुशी तिवारी 91.8% एवं महक बुधौलिया 90.0% तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कला वर्ग मे नंदिनी पटेरिया 94.0% प्रथम स्थान पर, दीक्षा सोनी 92.8% द्वितीय स्थान पर, शिवांश पालीवाल 92.7% तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे ने कहा कि विद्यालय परिवार ने हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया तो छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संगीत का क्षेत्र हो, शारीरिक क्षेत्र हो या कला का , विद्यालय की छात्र/छात्राओं ने हर हुनर में पारंगत होने का कार्य किया है। इसमें अभिभावकांे का सहयोग हम नही भुला सकते। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशीष तिवारी ने कहा विद्यालय का नया सत्र 3 अप्रेल 2024 से प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि विद्यालय की  माइक्रोसोफ्ट से साझेदारी है। जिसके तहत  40 लेपटाॅप विद्यालय के मेंधावी छात्र/छात्राओं को नये सत्र मे वितरित किये जायेगंे।

विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षको मे पुरूषोत्तम पुरवार, महेश कुशवाहा, देवेश पाठक, शिव शर्मा, अभिषेक विश्कर्मा, उत्तम राजपूत, नीतू सिंह, वन्दना गुप्ता, डाॅ स्वेता अग्रवाल, स्वेता तिवारी, दीक्षा दूरवार, नीरज त्रिपाठी, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनिमेष मोहन आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...