उरई | पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने इंदिरा स्टेडियम में योग अभ्यास कर किया । इस दौरान हेरिटेज वॉक, टेथर्ड फ्लाइट्स, फायर क्रैकर्स शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों , बधावा लोक नृत्य, फूलो की होली व लोकप्रिय गायन के कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया | कलाकारों ने बृज की होली, बुंदेली आल्हा गायन, भजन संध्या एवं ड्रीम नोट बैंड जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से महोत्सव में चार चाँद लगा दिए ।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बुन्देलखण्ड की परम्परायें, विरासतें, रीति रिवाज एवं धरोहरें स्वयं में विशेष महत्व रखती है, जिनके दर्शनार्थ देश विदेश के पर्यटकों का आवागमन इस अंचल में होता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावना के विकास हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशन में बुन्देलखण्ड के सातों जनपदों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का आयोजन हो रहा है ।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों सहित हजारों की संख्या में जनपदवासियों ने प्रतिभाग किया।