back to top
Friday, September 20, 2024

सभी समस्याओं का एक इलाज बुंदेलखंड राज-गंगा चरण राजपूत 

Date:

Share post:

अनिल शर्मा
झांसी । सभी समस्याओं का एक इलाज बुंदेलखंड राज्य और जिस दिन हर बुंदेलखंडी बुंदेलखंड राज्य के लिए वोट देना सीख जाएगा बस उसी दिन बुंदेलखंड राज्य बन जाएगा
यह विचार। पूर्व सांसद एवं बुंदेलखंड राज्य के के प्रखर पैरों कार गंगा चैनल राजपूत के व्यक्ति किए ‌। वह आज स्थानी वीरांगना सभागार में बुंदेलखंड राज्य के लिए आयोजित चिंतन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री राजपूत ने कहा के आज उन्होंने पूरे बुंदेलखंड के समाजसेवियों के विभिन्न संगठनों व्यापारी नेताओं पत्रकारों रंग कर्मियों कवि और शायरों को इसलिए बुलाया है ताकि उनके साथ चिंतन करके ऐसा एक रणनीति बनाई जाए जो सभी बुंदेलखंड वासियों को पसंद हो और राज्य बनने की दिशा में एक मील का पत्थर बने। श्री राजपूत ने कहा उन्होंने कहा कि हम सब लोगों से विचार विमर्श करके ऐसी रणनीति बनाने जा रहे हैं जो बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए कारगर हो और हमारा जन जागरण अभियान और आंदोलन कैसे प्रभावित हों इस पर भी हम आपस में चर्चा करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारा यह जन जागरण अभियान बुंदेलखंड के गांव गांव में लोगों को जागृत करेगा और बुंदेलखंड राज्य के लिए उन्हें मजबूती के साथ खड़ा करेगा। उन्होंनेकहा हमने सब की सहमत से ज्ञापन बना तैयार किया है जिसे  शीघ़रही उन्हें भेजा जाएगा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी मांग है कि आपने राम मंदिर बनवाने का प्रण किया वह बनवा दिया धारा 370 अपने कश्मीर से हटवा दी अपने झांसी में बुंदेलखंड की जनता से वादा किया था कि आप बुंदेलखंड राज बनवा देंगे तो हम सब बुंदेलखंडियों की यह आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र से शीघ्र बुंदेलखंड राज्य बनवा दीजिए। अपने ज्ञापन में श्री राजपूत ने कहा है कि किसी को मनरेगा से जोड़ा जाएगा₹200 किस कटाई मलाई बुवाई के देगा मजदूर को और बाकी ₹500 मनरेगा से मिलेंगे इस तरह से ₹700 को मिलेगा तो बुंदेलखंड से पलायन रुक जाएगा। इसी तरह जितने भी वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षा करें उनको जितना पैसा मैनेजमेंट से मिलता है उतना ही पैसा बुंदेलखंड की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा बुंदेलखंड की सरकार बनने पर 5 लाख युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और जिन्हें नौकरियां नहीं मिलेंगे उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा उन्होंने कहा की प्रति किसान को जो नदियों के किनारे हैं उन्हें 15 ट्राली बालू अपने घर के काम के लिए मिलनी चाहिए ताकि वे उसे बेचकर ट्रैक्टर की किस्त चुका सके आज बुंदेलखंड में अधिकांश किसान जो आत्महत्या कर रहे हैं वह कर्ज की वजह से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह नहीं और किस गांव में लड़ाई झगड़ा ना हो इसलिए एक पंचायत।गांव-गांव में मुकदमे बड़ी ज्यादा ना हो इसलिए हर गांव में एक न्याय मित्र बनाए नियुक्त किया जाएगा आपका हाई कोर्ट होगा आपका आपकी विधानसभा होगी आप क्या मुख्यमंत्री होगा आपका आईएएस आईपीएस का कदर होगा सिपाही से लेकर एसपी तक और लेखपाल से लेकर दम तक सब आपके होंगे इसलिए यदि आप अपनी बदहाली से निकलना चाहते हो तो बुंदेलखंड राज्य के लिए की जान से अभी से जुड़ जाओ श्री राजपूत ने बुंदेलखंड भर से आए समाजसेवियों से कहा कि आपके लिए भी पेंशन की व्यवस्था इस तरह की जाएगी जिस तरह पत्रकारों कलाकारों रंग कर्मियों और शिक्षकों के लिए की जाएगी विशेषज्ञोके लिए की जाएग।। वरिष्ठ पत्रकार राम सेवक अरजरिया इस चिंतन बैठक के अध्यक्ष थे ने कविताओं के माध्यम से कहा की धारा धसेगी प्रलय मचेगी व्योम लगेगा थर्राने बुंदेलखंड की मांग को लेकर जब निकलेंगे दीवाने। इसी तरह उन्होंने कहा लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए हाथ खाली ही सही ऊपर उठाए रखिए कौन कहता है की छलनी में पानी रुक नहीं सकता बर्फ जमने तक हौसला बनाए रखिए।  । झांसी बार एसोसिएशन के कई बार अध्यक्ष रह चुके उदय राजपूत ने कहा कि वह
 बुंदेलखंड राज्य के लिए श्री राजपूत के नेतृत्व में एक पूरे बुंदेलखंड के अधिवक्ताओं का सम्मेलन करेंगे जिसमें बुंदेलखंड राज्य का बनाने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसी तरह व्यापार मंडल केउ प़के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि वे बुंदेलखंड के व्यापारियों की दुकान दुकान जाकर उन्हें बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए प्रेरित और संगठित करेंगे और व्यापारियों का एक बुंदेलखंड स्तरीय सम्मेलन भी करेंगे। इसके इसके पूर्व जल जन जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर संजय सिंह ने कहा बुंदेलखंड के 25 समाजसेवी संगठनों ने सामूहिक रूप से बुंदेलखंड जल मंच बनाने का निर्णय लिया है वह निरंतर बैठकर आयोजित करेंगे इसी तरह आजबुंदेलखंड राज्य , इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राधा प्रजापति ने कहा कि वह बुंदेलखंड में सांस्कृतिक आंदोलन चलाने का संकल्प लेती हूं इस अवसर प्रसिद्ध रंग कमी आरिफ शहडोली ने कहा की बुंदेलखंड राज बनवाने के लिए रंग कर्मियों की अपनी टीम के साथ पूरे बुंदेलखंड में नुक्कड़ नाटक करेंगे और उन्होंने अपने गांव में हुई जब आप बीती बताई तो लोगों की आंखों में आंसू आ गए ठीक है।। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने कहा कि मैं 50 साल की पत्रकारिता में आचरण को सबसे ज्यादा महत्व दिया अब मैं आज आप सभी की मौजूदगी में यह संकल्प लेता हूं कि बाकी जीवन बुंदेलखंड राज्य के निर्माण तथा बुंदेलखंड की पत्रकारिता के लिए लगाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से मैं गंगा चरण राजपूत जी से कह रहा था कि आप चार बार सांसद बन चुके हो लेकिन बुंदेलखंड के लिए क्या किया अब जरूरी है कि बाकी जीवन आfपको बुंदेलखंड राज्य के लिए लगाए लगाइए उन्होंने सुझाव को मान लिया और आज वह हम लोगों कहाँ पर बुंदेलखंड की अगुवाई के लिए आ गए हैं ।अब हम सब बुंदेलखंडियों को उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...