लखनऊ।
बुंदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद का दशहरा मिलन समारोह सेंट जोसेफ स्कूल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, जाने माने कोऑपरेटर प्रवीण जादौन और शिव शंकर अवस्थी आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे। अध्यक्षता बुंदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राखी अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र भीष्म, महासचिव कैलाश जैन आदि बुंदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष महेंद्र तिवारी के नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार बंुदेलखण्ड के विकास के लिये बहुत कार्य कर रहीं हैं। वहां डिफेंस कारीडोर और अन्य उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं। सूखे बुंदेलखण्ड की पेयजल समस्या दूर करने के लिये घर घर जल अभियान चलाया जा रहा है। बुंदेलखण्ड अब पिछड़ेपन की पहचान से उबर कर विकसित इलाकों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि उनको बुंदेली दशहरा मिलन सम्मेलन में शामिल होने का मौका पहली बार मिला है। यह बुंदेलखण्ड वासियों का बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने बुंदेलखण्ड सामाजिक सहयोग एवं सांस्कृतिक परिषद की इस तरह के आयोजनों के लिये सराहना की। बाद में उन्होंने चाय जलपान के समय परिषद के पदाधिकारियों के साथ बुंदेलखण्ड में विकास के और प्रयासों के लिये चर्चा की।
कार्यक्रम में बुंदेलखण्ड के लोक देवता लाला हरदौल पर आधारित नाटक का मार्मिक मंचन भी किया गया। सेंट जोसेफ स्कूल का 1300 लोगों की क्षमता वाला हाॅल इस दौरान बुंदेलखण्ड के लोगों से खचाखच भरा था। महेंद्र तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ काॅलेज की संस्थापक अध्यक्ष और बुंदेलखण्ड सहयोग परिषद की संरक्षक श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल से सौजन्य से आयोजित हुआ जिसके लिये उन्होंने पुष्पलता अग्रवाल, काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, राखी अग्रवाल और नम्रता अग्रवाल का खासतौर से आभार जताया।
बुंदेलखण्ड सहयोग परिषद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया दशहरा मिलन समारोह
Date:
Share post: