उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक जन्मोत्सव संयुक्त समिति के सहयोग से डॉ आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई! प्रतियोगिता के प्रथम सेंटर आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज उरई में 227 छात्रों ने प्रतिभाग किया | संरक्षक डॉ रामाधीन बाबू,सुदामा शरण पूर्व बीडीओ,केंद्र व्यवस्थापक पुनीत कुमार भारती,पर्यवेक्षक सुंदर सिंह शास्त्री,एआरपी विकास कुमार सिंह प्रधानाचार्य,स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ रामप्रताप पटेल,अवमोचक रामावतार गौतम व रामप्रकाश गौतम परीक्षा सहायक महेंद्र कुमार प्रबंधक सिद्धि विनायक आईटीआई एवं वीरेंद्र ओमरे की देखरेख में संपन्न हुई | कक्ष निरीक्षण में मिथुन कुमार,संजय दिवाकर, अशोक कुमार,शशिकांत प्रभाकर,हेमंत कुमार,वंदना कुशवाहा, नौशाद परवीन, मुकेश कुमार,नरेंद्र कुमार, छोटू कुमार,अमर सिंह, प्रवेश कुमार प्रखर,राजेंद्र सिंह दीपक कुमार,वीरपाल प्रजापति आदि ने सहयोग किया !
प्रतियोगिता के द्वितीय सेंटर श्री कृष्णा इंटर कॉलेज पिरौना में 57 छात्रों ने प्रतिभाग किया!
यहां पर केंद्र व्यवस्थापक सुधाकर राव गौतम एवं केंद्र पर्यवेक्षक शैलेंद्रनाथ , परीक्षा प्रभारी हरिश्चंद्र वर्मा , राजेंद्र प्रसाद बाबूजी एवं कक्ष निरीक्षक नितिन कुमार वर्मा , अंकित चौधरी, विजय गौतम की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई |
परीक्षा के प्रथम, द्वितीय , तृतीय विजेताओं एवं अन्य विजेताओं को 26 नवंबर संविधान दिवस पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा |