उरई।
तुलसी बिहार काॅलोनी स्थित केके गुप्ता ऑर्थो क्लीनिक पर सोमवार को निशुल्क बीएमडी जांच शिविर लगाया गया।
सुबह 9 बजे से शुरू हुआ यह शिविर शाम के 6 बजे तक अनवरत चला जिसमें लगभग 150 लोगों की टेस्टिंग आरजे हेल्थ केयर दिल्ली से आयी टीम ने निशुल्क की जबकि यह जांच प्राइवेट तौर पर कराने पर 4 से 5 हजार रूपये तक शुल्क देना पड़ता है।
उम्र बढ़ने के बाद कैल्शियम की कमी से बुजुर्गों में हड्डियां कमजोर होने जैसी तमाम प्रकार की समस्यायें पैदा हो जातीं हैं। कई बार कम उम्र के लोग भी इसके शिकार बन जाते हैं। उक्त शिविर में दिल्ली से आये विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक मशीन से आये हुये लोगों की टेस्टिंग की। साथ ही इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. केके गुप्ता ने प्रभावित लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श भी दिया।