उरई | मंगलवार को बी एस एन एल कार्यालय के पास खडी एक स्विफ्ट कार में आग लग गयी जिसमें बैठे एक व्यक्ति के भी जल कर मारे जाने की सूचना है |
नगर क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यूपी 80 ए क्यू 8727 नंबर की यह कार लगभग 15 दिन पहले नूरी पार्ट्स पर ठीक कराने के लिए लायी गयी थी जिसमें कल आग लग गयी | पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर आ कर आग तो बुझा ली लेकिन इसमें बैठे व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका | पता चला कि कार आगरा के किसी व्यक्ति की थी | क्षेत्राधिकारी के अनुसार उनसे संपर्क करके पता लगाया जा रहा है कि कार में क्या खराबी थी और उसमें आग कैसे लगी | तथ्य स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी |