back to top
Monday, December 2, 2024

सी.बी.एस.ई. परीक्षा 2024 में एल्ड्रिच के छात्रों का जिले में दबदबा बरकरार

Date:

Share post:

 

उरई | सी बी एस ई की इंटर एवं हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम में बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का डंका शानदार ढंग से बजाया | विद्यालय के इंटर के छात्र आदित्य कुमार ने 97.4 प्रतिशत एवं हाईस्कूल के छात्र रितुराज पटेल ने 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में जोरदार  दबदबा बनाया ।

ज्ञात हो कि विद्यालय से सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में कुल छात्र 286 पंजीकृत थे जिसमे साइंस स्ट्रीम में 189 एवं कामर्स स्ट्रीम में 49 और कला वर्ग में 48 छात्र/छात्राएँ थीं | विद्यालय ने परीक्षा फल की दृष्टि से जिले में  सर्वोच्च स्थान हासिल किया  |  विद्यालय के 109 छात्रों ने  97 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। 110 छात्र/छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच मे अंक प्राप्त किए। 39 छात्र/छात्राओं ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच मे अंक प्राप्त किए। शेष छात्र/छात्राओं ने 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। विद्यालय की छात्र/छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ अंक छात्र आदित्य कुमार 97.4 प्रतिशत , अर्जुन सिंह सिकरवार 96.8 प्रतिशत , मानवी गुप्ता 96.6 प्रतिशत , ओम त्रिपाठी 96.4 प्रतिशत , मयूरी सिंह 96.2 प्रतिशत , दिव्यांशी 95 प्रतिशत , रिषिदा सुनील 94.8 प्रतिशत , अनुष्का राजावत  94.6 प्रतिशत , आयुष गोतम 94.3 प्रतिशत , मनी विश्वाकर्मा 94.1 प्रतिशत, अखिलेन्द्र सिंह 94 प्रतिशत , अंश गुप्ता 93.5, अखिल रत्नम 93.4, रिचा सिंह 92.8, ओजस्व त्रिपाठी ने 92.6 अंक प्राप्त किये।

विद्यालय में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में कुल 337 छात्र/छात्राओं में 87 बच्चों ने 97 से 92 तक प्रतिशत प्राप्त किये 165 बच्चों ने 90 से 85 , शेष बच्चों ने  85 से 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किये |  विद्यालय के छात्र रितुराज पटेल ने 97.6 प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अविरल दुबे 97, स्नेहिल शर्मा 96.6, रिया सिंह 96.4, अभिनव शर्मा 96.2, उत्सव पटेल 96.2, राजवीर सोनी 95, यश पटेल 94.4, अभिनव 94.4, गौरी तोमर 94.2, प्रियांशु दुवे 94.2, कंचन सिंह 94, अक्क्षिता 93.6, ओम जी मिश्रा 93.6, अभिलाष सिंह 93.4, आदिति वर्मा 92.8, आर्यन 92.8, मो0 आशिफ 92.6, प्रशान्त पटेल 92.6 आन्या गुप्ता 92, अनमोल सोनी को  92 अंक मिले |

विद्यालय की चैयरमेन सुविधा इटौरिया, प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या एवं उपप्रधानाचार्य ने छात्र/छात्राओं की पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। साथ ही प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया ने छात्र/छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...