उरई | होनहार छात्र ओजस शर्मा के सैनिक स्कूल में चयन के लिए रामराजा विवाह गृह में सामान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल काजू ने ओजस को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उसने अपने माता , पिता के साथ साथ जिले का गौरव बढाया है जिसके लिए हम लोग उसके कृतज्ञ हैं | विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विकास शर्मा ने ओजस को जिले की शानदार धरोहर बताते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने जीवन में लगातार ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करता ही रहेगा |
प्रमुख व्यापारी नेता मनीष शर्मा ( साइकिल वाले ) ने कहा कि सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा अत्यंत कठिन होती है जिसमें सफल होना बड़ी उपलब्धि है | ओजस ने यह करके अपने साथ के बच्चों के लिए मील का पत्थर गाड दिया है | अन्य बच्चों को भी इससे कठिन लक्ष्य साधने का साहस और प्रेरणा मिलेगी जिससे जिले में नयी पीढी में कई कीर्ति स्तम्भ खड़े होने की संभावना पैदा होगी | भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ओजस का सैनिक स्कूल में चयन पूरे जिले के लिए उत्सव मनाने का अवसर है |
कार्यक्रम का संचालन देवेश पाठक ने किया | वीरेन्द्र राजपूत , कैलाश राजपूत और साहिल शर्मा आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे |