उरई | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का वार्षिक निर्वाचन संपन्न हुआ| यह निर्वाचन लक्ष्मी नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में निर्वाचन अधिकारी हेमराज सिंह गौर , राकेश तिवारी , एनपी सिंह गौर , अनिल सचान व मोहित मनोहर तिवारी की देखरेख में सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया !
कार्रवाई का संचालन सुशील कुशवाहा एवं नरेंद्र निरंजन ने संयुक्त रूप से किया जिसमें सर्वसम्मति से चंद्रपाल सिंह गुर्जर प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहाव(जालौन)को जिला अध्यक्ष एवं रामहेत सिंह स्वामी विवेकानंद इं का ईगुई को जिला मंत्री चुना गया | इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | इस अवसर पर डॉ राकेश निरंजन ,प्रताप सिंह राजा,अजीत सक्सेना ,राधेश्याम (बाल जी), नरेंद्र पटेल ,विनोद चंद्र मिश्रा ,राम जी गुर्जर, जगदीश शुक्ला प्रधानाचार्य ,डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा, प्रदीप गुप्ता , श्यामू तिवारी , डॉक्टर नत्थू सिंह सेंगर, कांति शरण निरंजन, के के गुर्जर, दुर्गा प्रसाद ,ठाकुरदास, इंद्रजीत ,रामकृष्ण वर्मा, यशवंत राव, मुकेश कुमार, कंचन कुमार ,जितेंद्र सिंह ,कुलदीप सिंह यादव, महेश कुमार प्रजापति ,अभिषेक कुमार , आदित्य कुमार , राहुल वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे !
अंत में निर्वाचन अधिकारी हेमराज सिंह गौर ने सभी चुने हुए पदाधिकारी को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए आवाहन किया तथा मार्गदर्शन प्रदान किया!