उरई | खंड विकास अधिकारियों की तैनाती में फेर बदल किया गया है | मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के मुताबिक़ विआस खंड महेबा के साथ कार्यक्रम अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे विपिन कुमार को खंड विकास अधिकारी नदीगांव बना दिया गया है | जबकि जालौन के खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार को नदीगांव विकास खंड की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है |
इसी तरह मानू लाल यादव को प्रशासनिक आधार पर विकास खंड कदौरा से हटा कर विकास खंड कोंच की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है | उनके स्थान पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से सम्बद्ध प्रतिभा शाल्या को विकास खंड कदौरा की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है | ध्यान रहे कि उपायुक्त स्वत रोजगार दिनेश कुमार यादव का कोंच विकास खंड कोंच का अतिरिक्त प्रभार ख़त्म कर दिया गया है |
जिले में नयी आमद कराने वाले संदीप मिश्रा को विकास खंड महेबा , गणेश कुमार वर्मा को विकास खंड रामपुरा और गजेन्द्र प्रताप सिंह को विकास खंड कुठौंद का दायित्व दिया गया है |