उरई |सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई के श्री श्री 1008 महन्त श्री सिद्ध राम दास महामण्डलेश्वर की देखरेख में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म के 6 दिन पूर्ण होने पर छठी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्त गणों ने श्रीकृष्ण जी की छठी का प्रसाद भंडारे में ग्रहण किया । महिला संगीत पार्टी ने भगवान जी की न्योछावर भी की ।
भगवान श्री कृष्ण जी के छठी पर्व पर भजन कीर्तन एवं छठी गीत प्रस्तुत कर महिला भक्तों मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान श्रीकृष्ण जी के छठी पर्व पर भक्तगणों ने नाचते हुए जय कन्हैया लाल की,नन्द के घर आनन्द भयो के गीतों से पूरे परिवेश को दिन भर भक्ति भावना से तरंगित रखा ।