टीहर-उरई | बच्चे कल का भविष्य हैं | इनको शिक्षा देने व दिलाने में कोई कंजूसी न करें। अतएव बच्चो को नियमित विद्यालय जरूर भेजें।
उक्त बात सोमवार को प्राथमिक विद्यालय टीहर में उत्तीर्ण हुए छात्रों को परीक्षाफल एवं पुरुष्कार वितरण करते हुए प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने कही।
स्कूल से जो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं उनको रिजल्ट कार्ड के साथ साथ पुरुस्कार मिलने से उनके चेहरे चिहुंक उठे । बड़ी प्रसन्न मुद्रा में रिजल्ट कार्ड व पुरुष्कार लेकर बच्चों ने एक दूसरे से प्रसन्नता जाहिर की।
हेडमास्टर दीपक चौहान व सहायक अध्यापक सोनवीर सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
इस दौरान बताया गया | कि इस वर्ष क्लास 5 में 24 छात्र थे जो सभी उत्तीर्ण हो गए जिनको रिजल्ट कार्ड,पुरुष्कार के अलावा टी सी भी प्रदान की गई ताकि वे अगली क्लास में समय से एडमिशन ले सकें।
वही क्लास 1,2,3,व 4 के बच्चों को उनकी अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया है।आज पहले दिन ही क्लास 1 में एक नया दाखिला भी किया गया।इस मौके पर उक्त अध्यापकों के अलावा आगनवाड़ी मीरा देवी,अभिवावक कुंवर सिंह, रतन राठौर के साथ ही छात्र गुलशन,धर्मेंद्र, प्रशांत,आर्यन,अरुण व दिलीप सहित काफी छात्र मौजूद रहे।