माधौगढ़-उरई । डॉ भीमराव अंबेडकर नगर विकास समिति के संरक्षक ने तुलाराम प्रधान के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें आगामी 8 सितंबर दिन रविवार को होने वाले अनुसूचित जाति जनजाति के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के 75%अंकों से पास बच्चों के सम्मान समारोह का एलान किया गया ।
मां लीलावती मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले छात्राओं के उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चैनसुख भारती एवं बसपा के झांसी मंडल बुंदेलखंड प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को आमंत्रित किया गया है | विशिष्ट अतिथि बतौर मोहित कुमार ब्लॉक प्रमुख माधवगढ़ और दीपराज गुर्जर , धीरेंद्र चौधरी , जेपी गौतम, रमाकांत दोहरे , जितेंद्र दयालू व रामनारायण श्रीवास के उपस्थित रहने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है | कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिप्पल करेंगे |
समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य गण डॉक्टर राम दिवाकर , तुलाराम दोहरे , चंद्रशेखर भारती, सीपी वर्मा , अखिलेश सविता , मानसिंह गौतम पत्रकार ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 10 वर्षो से उक्त सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समिति के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य गण कृष्ण मुरारी बापू पूर्व प्रधानाचार्य , राम शंकर दरोगा जी , देवी दयाल मौर्य , श्याम बाबू रजक , फौजी प्रयाग नारायण, पूर्व प्रधान सुखपाल सिंह कठेरिया , डॉक्टर श्याम बाबू राम बिहारी बप्पा हरि सिंह बौद्ध कुंवर लाल दोहरे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रूप नारायण दददू , उपाध्यक्ष रमाकांत गौतम , अंकुर सभासद , इंजीनियर विकास कुमार , भवानी प्रसाद ठेकेदार , कोषाध्यक्ष तिलक सिंह, प्रवक्ता मनीष चौधरी, दीपक चौधरी , सुशील कुमार गौतम अध्यापक , सूचना मंत्री डॉ अभिलाष सुर्या , संगठन मंत्री भान सिंह ,राजकुमार पिप्पल , अतुल गौतम , विकास भारती , प्रचार एवं प्रचार मंत्री बनवासी लाल , सभासद शैलेंद्र चौधरी , ऑडिटर जंग बहादुर सिंह दोहरे, स्पेन्द्र कुमार पत्रकार , रामकुमार शाक्यवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य , प्रताप नारायण प्रबल प्रताप, कल्लू खान आदि लोग मौजूद रहे।