माधौगढ़-उरई। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर सिहारी रोड स्थित डीएलएस ग्लोबल पब्लिक ंस्कूल में बच्चों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कस्बा इंचार्ज शिवकरन सिंह व प्रबंधक अनिल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। बाद में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
अतिथियों द्वारा बाल मेला में बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार की स्टालो का अवलोकन कर उनकी हौसला फजाई की तथा बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों से खरीदारी भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है. बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां, उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है।
स्कूल के प्रबंधक अनिल सिंह ने कहा कि यह दिन एक बच्चे के साथ साथ उनके माता पिता के जीवन में भी बहुत महत्वपूर्ण है। यह दिन हमें आप सभी के प्रति अपने कर्तव्यांे की याद दिलाता है। आप सभी कोरे कागज की तरह हैं जिन्हें किसी भी तरह से ढ़ाला जा सकता है। मिशन शक्ति से महिला आरक्षी अनामिका सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य करन सिंह राजावत द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों के अलावा स्कूल का स्टाफ बलवान, राधा, आकांक्षा, दीपक कुमार, संदीप यादवेन्द्र, आशुतोष सिंह, धारणा चौहान, स्नेहा सिंह, लक्ष्मी सोलंकी, प्रांजुल राजावत, आस्था तोमर, अंजलि शर्मा, रोशनी सक्सेना आदि उपस्थित रहे।