उरई।
चुर्खी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआड़ियों के फड़ पर छापा मारा। इस दौरान तीन जुआड़ियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर लिया गया।
चुर्खी पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान फड़ पर बाजी लगाने में इकट्ठा हुये 4600 रूपये व आरोपियों की जामा तलाशी में 1210 रूपये बरामद हुये। मौके पर खड़ी दो मोटर साइकिलें व एक कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।