उरई।
मंगलवार को लखनऊ में लोक भवन ओडिटोरियम में राष्ट्रीय पोषण माह को देखते हुये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री के संबोधन का सही प्रसारण जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की देखरेख में किया गया।
उक्त कार्यक्रम का जिले के लिये मुख्य आकर्षण लखनऊ से ही मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर जनपद के 6 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और 21 निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास रहा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के खाते में यूनिफाॅर्म साड़ी के लिये सीधे धनराशि ट्रांसफर भी की गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिनके संबंध में आम जनमानस को भी जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार विभाग द्वारा चलाये जा रहे संभव अभियान के अंतर्गत कुपोषित श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कराकर उन्हें सुपोषित करने हेतु आवश्यक प्रयास किया जा रहा है। संभव अभियान ने असंभव को भी संभव बनाया है।
कलेक्ट्रेट में इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने दो बच्चों दिव्यांशी और काश्मीर को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्रदेव शर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रप्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, समस्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।