back to top
Monday, December 2, 2024

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग छटा ने मन मोहा

Date:

Share post:

 

 

उरई | पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग द्वारा जनपद में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हाट एयर बैलून, योग साधना , हेरिटेज वाक, टेथर्ड फ्लाईटस के प्रदर्शन के साथ साथ मनोहारी  सांस्कृतिक कार्यक्रमों  का आकर्षक  प्रस्तुतीकरण  राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण मेंपूरी भव्यता के साथ  किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर अन्य प्रदेशों के उपस्थित लोकप्रिय कलाकारों द्वारा राई लोक नृत्य एवं गायन, उत्तर प्रदेश का नृत्य, लोकप्रिय गायन आदि की प्रस्तुतियां दी गई।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड एक बड़े भू-भाग क्षेत्र में विस्तारित है। बुन्देलखण्ड की परम्परायें, विरासत, रीतिरिवाज एवं धरोहरें स्वयं में विशेष महत्व रखती है, जिनके दर्शनार्थ बुन्देलखण्ड में पर्यटकों का आवागमन होता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावना के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव मनाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड वासी अत्यन्त सौभाग्यशाली है कि उन्हें बुन्देलखण्ड महोत्सव का प्रत्यक्षदर्शी बनने का अवसर प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जालौन में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का आयोजन जनपद वासियों के लिए अत्यधिक गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित यह महोत्सव जनपद में 01 फरवरी से 02 फरवरी तक पर्यटकों को विशेष अनुभव की अनुभूति हेतु आयोजित किया जा रहा है। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में प्रातः हॉट एयर बैलून, योग साधना  एवं कालपी में हैरिटेज वॉक व टेथर्ड फ्लाइट्स कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उक्त महोत्सव का हिस्सा बनने वालों को हैरिटेज वॉक के दौरान कालपी में प्राचीन मंदिर का , गौरवशाली इतिहास जानने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही हॉट एयर बलून के माध्यम से शहर का विहंगम दृश्य भी देखने को मिला।

बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, प्राचीन किलों व संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया गया \  साथ ही हॉट एयर बैलून मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

हाॅट एयर बैलून का लोगो ने लुफ्त सुबह व शाम को हाॅट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...