उरई । भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र 2 की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का शनिवार को राम राजा गेस्ट हाउस में शुभारम्भ किया गया था । आज इसका समापन हो गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, सम्पत खुरदिया ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन, क्षेत्रीय महासचिव भारत भूषण जुनेजा ,क्षेत्रीय वित्त सचिव पवन अग्रवाल,क्षेत्रीय सयुंक्त महासचिव अजय इटौंदिया,प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता,क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवा ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं वन्देमातरम गीत गाकर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया जिसमें आठ प्रांतो के राष्ट्रीय , क्षेत्रीय दायित्वधारी एवं प्रांतीय दायित्वधारी शामिल हुए। संपर्क, सहयोग, संस्कार सेवा समर्पण के आधार पर भारत विकास परिषद में शाखाओं एवं सदस्यों वृद्धि पर और संस्कार एवं सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से समाज के दुर्बल लोगो को आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया गया। भारत विकास परिषद 61 वर्षो से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में प्रयासरत है। वही रविवार को दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें बुंदेलखंड प्रान्त के अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव विनोद सरावगी , राजेशचंद्र गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुरुद्ध गुप्ता, विमल गुप्ता आशुतोष शर्मा, विजय यादव, रमाकांत द्विवेदी, राघवेंद्र गुप्ता, उपस्थित रहे।