back to top
Sunday, September 8, 2024

 इंडिया एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंडिया की जीत सुनिश्चित हो कांग्रेस ने किया यज्ञ

Date:

Share post:

 

लखनऊ, 18 नवम्बर 2023।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री डॉ0 सी0पी0 राय ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि जिस तरह से अभी तक सभी मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश को लगातार जीत दिलाई है उसके लिए हमारे सभी भारतीय खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि जीत के इसी क्रम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंडिया की जीत सुनिश्चित हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय  द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक यज्ञ किया गया जिसमें पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विधिवत पूजा पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि कल होने वाले मैच में इंडिया को विजयश्री प्राप्त हो सके।

इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कल का मैच देश की प्रतिष्ठा का सवाल है और जिस तरह से पिछले सभी मैचों में भारतीय क्रिकेटरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार इण्डिया को जीत दिलाई है कल के मैच में भी ईश्वर हमारे भारतीय खिलाड़ियों को वही शक्ति और सामर्थ्य दे कि कल के मैच में भी इण्डिया की जीत सुनिश्चित हो सके। टीम इण्डिया की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए आई0सी0सी0 अण्डर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके  बायें हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज  शलभ श्रीवास्तव ने भी यज्ञ में आहूति दी। कल मैच के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मैच के लाइव प्रसारण के लिए एक एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है जिसमें मैच देखने के लिए लोग आमंत्रित है।

आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, पूर्व एम0एल0सी0 दीपक सिंह, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शाहनवाज आलम, प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, डॉ0 उमाशंकर पाण्डेय, पुनीत पाठक, सचिन रावत, के0के0 पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव त्यागी, दानिश आजम वारसी, राजेश सिंह काली, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सुशीला शर्मा, प्रतिभा अटल पाल, प्रज्ञा सिंह, अनंता तिवारी, अनामिका यादव, डॉ0 रिचा कौशिक, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, अमरनाथ अग्रवाल, प्रमोद सिंह, प्रभाकर मिश्रा, प्रवीन कुमार सिंह, नितान्त सिंह, अर्चना राठौर, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, अंशू त्रिपाठी, अनिल शुक्ला, डॉ0 आशीष दीक्षित, कौशल कुमार सिंह, विनोद मिश्रा, अंकित तिवारी, दीपक पाठक, सुषमा मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, मेहताब जायसी, सुभाष मिश्र, संजय सिंह, के0डी0 शुक्ला, सोमेश सिंह चौहान, अवनीश शुक्ला, गोविन्द सिंह, अनीस अख्तर मोदी, अयूब सिद्दीकी, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...