लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में रविवार को “यू०पी० जोड़ो यात्रा” के आगामी 04 जनवरी को राजधानी लखनऊ पहुंचने पर ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में चल रही “यू०पी० जोड़ो यात्रा” आगामी 04 जनवरी को सायं सीतापुर से चलकर बख्शी का तालाब पहुंचेगी जहां मिलन गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेगी। इसके उपरान्त दूसरे दिन दिनांक 05 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग पर यात्रा चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए राजधानी लखनऊ में पदयात्रा के उपरान्त आर०के० पैलेस रकाबगंज में रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा के दूसरे दिन 06 जनवरी को पदयात्रा अपने पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार चलते हुए अपरान्ह 2.00 बजे शहीद स्मारक पहुंचेगी जहां ऐतिहासिक समारोह के उपरान्त “यू०पी० जोड़ो यात्रा” से नव वर्ष का राजनैतिक संकल्प लिया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से “यू0पी0 जोड़ो यात्रा” के लखनऊ प्रभारी पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, पूर्वमंत्री नकुल दुबे, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, पूर्व मंत्री राज बहादुर, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा० अनीस अंसारी, नईम सिद्दीकी, रमेश मिश्रा, मुकेश सिंह चौहान, वीरेन्द्र मदान, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, सुभाष मिश्रा, कृष्णकान्त पाण्डेय, डॉ० विनोद चन्द्रा, अमन यादव, जी०के० दूबे, विजय बहादुर, मुन्ना लाल भारती, नईम सिद्दीकी, डा० जियाराम वर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह, राजेश मिश्रा राजन, तारिक सिद्दीकी, दीपक पाण्डेय, शिवम त्रिपाठी, शब्बीर हाशमी, के०डी० शुक्ला, जितेन्द्र कुमार वर्मा, मनीश श्रीवास्तव, श्रीमती गजाला सिद्दीकी, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती जीनत परवीन, कृपाशंकर मिश्र, महावीर सिंह विष्ट, संजय दीक्षित, श्रीमती सीमा चौधरी, बृजेश कुमार सिंह, अयाज खान अच्छू, गिरिजाशंकर अवस्थी, श्रीमती महताब जायसी, श्रीमती अनामिका यादव, नरेन्द्र गौतम, अंकित तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।