उरई 27 मई (सू०वि०)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन के मतों की मतगणना, स्थान व दिनांक/समय एवं टेबिल सम्बन्धी विवरण निम्नवत है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 45-जालौन(अ०जा०), लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 219-माधौगढ़, 220-कालपी, 221-उरई(अ०जा०), मतगणना का दिनांक 04 जून 2024 व समय प्रातः 08:00 बजे से, मतगणना का स्थान विशिष्ट मण्डी कालपी रोड उरई गोदाम संख्या-01, टेबिलों की संख्या कुल 15 टेबिल(एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबिल सहित विधान सभा वार एवं पोस्टल बेलेट पेपर हेतु 08 टेबिल स्कैनिंग सहित है। उक्त के क्रम में आपको सूचित किया जाता है कि आप जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रारूप 18 (गणना अभिकर्ता की नियुक्ति पत्र) आवश्यक मात्रा में प्राप्त कर दिनांक 31.05.2024 तक आवेदन संबंधित ए०आर०ओ० के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ प्रत्येक गणन अभिकर्ता की दो टिकट साइज फोटो उपलब्ध कराना आवश्यक है। आयोग के निर्देशानुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु जारी निर्देशों के क्रम में अवगत कराना है कि गणन अभिकर्ता को उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (जिस विधान सभा में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा है) का मतदाता होना आवश्यक है तथा प्रारूप 18 के साथ अपना आधार / फोटो पहचान पत्र संलग्न करना भी आवश्यक है। अतः कृपया आप स्वयं अथवा आपके निर्वाचन अभिकर्ता दिनांक 31.05.2024 तक अपना आवेदन पत्र (प्रारूप-18) उपरोक्तानुसार संबंधित सहायक रिटर्निग आफिसर / उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने का कष्ट करें, जिससे गणना अभिकर्ता के प्रवेश पत्र समय से जारी किया जा सकें।