उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिला स्वीप अधिकारी राज कुमार पंडित (डी.आइ.ओ.एस) द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शत प्रतिशत मतदान के लिये मानव श्रंखला बनाकर संदेश दिया |
विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया ने इस अवसर पर सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि 20 मई 2024 दिन सोमवार को वे सुबह से ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने घर के आस-पास के 5 परिवारों का मतदान सुनिश्चित करेंगे । बच्चों ने उत्साहपूर्वक शपथ के वचन गुंजाये | प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया ने इसके लिए बच्चों की टोलियाँ बनाई | ये टोलीं मतदान के पूर्व बुलउआ देगी और देखेंगी कि उनके लिए लक्ष्यित घरों में कोई व्यक्ति मतदान से छूट तो नहीं रहा । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया ने कहा मतदान को राष्ट्रीय फर्ज के रूप में महत्व दें । प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने कहा कि हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मतदान कराने में अपनी सहभागिता करे । उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी सीनियर टीचर गोविंद सिंह, पुरुषोत्तम, सनी, दिग्विजय, देवेश, केके चतुर्वेदी, मनीष, अभय, दीक्षा, नीरज त्रिपाठी, वरुण, नीतू सिंह, वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।