उरई. भाजपा के वरिष्ठ नेता और युवा शिक्षाविद आशीष मिश्रा चमारी की मां श्रीमती विष्णु कुमारी की तीसरी पुण्य तिथि दिवस भावभीने माहौल में मनायी गयी. परिजनों ने नम आंखों से उनका स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी द्वारा संचालित अपना रसोई में दरिद्र नारायण वंदना हुई जिसमें गरीबों और निराश्रितों को आदर पूर्वक भोजन कराया गया. कृतार्थ दरिद्र नारायण ने दिवंगत पुण्यात्मा को स्वर्ग में पूरे सुख प्राप्त होने की ईश्वर से प्रार्थना की.
घनश्याम अनुरागी, डॉ अंकुर शुक्ला और समाजसेवी अरुण त्रिपाठी भी मौजूद रहे.