जालौन-उरई । ग्राम पंचायत पमां की गौशाला में बीमार एक गोवंश का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। बीमार गोवंश की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा डॉक्टर को दी गई। गौशाला में तकरीबन 90 से 95 गोवंश संरक्षित हैं जिनकी देखरेख केयर टेकर वीरपाल व रामकुमार वर्मा द्वारा की जा रही है।शुक्रवार को उक्त लोगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि राकेश पटेल को सूचना दी गई कि एक गोवंश बीमार है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने स्थानीय पशु चिकित्सा शशि वर्मा को गोवंश बीमार होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे चिकित्सक द्वारा बीमार गोवंश का इलाज किया जा रहा है जो अभी जीवित है। जल्दी ही उसके स्वस्थ होने की उम्मीद है | गांव के कुछ आराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के लिए पशुपालक ने मृतक गाय को गौशाला से काफी दूर डाल दिया । जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी गई।