*समता अनुराग सौहार्द वात्सल्य और प्रगतिशीलता हमारी ताकत- डॉ मु नईम*
*दुनियाभर में नफरत वैमनस्य और तोड़ने और बाँटने के इस दौर में ढाई आख़र प्रेम यात्रा सिर्फ प्यार बाटने निकली- अनिल वैद*
कोंच — जालौन – भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच की एक आवश्यक बैठक इप्टा सचिव टिंकल राठौर के आवास पर इप्टा के प्रांतीय सचिव व कोंच इप्टा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मुहम्मद नईम के अतिथित्य में एवं कोंच इकाई के अध्यक्ष अनिल वैद की अध्यक्षता एवं महासचिव साहना खान के संचालन में आहूत की गई। जिसमें राष्ट्रीय इप्टा के आवाहन पर निकाली जा रही ढाई आख़र प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन कर रणनीति तैयार की गई।
प्रांतीय सचिव डॉ मुहम्मद नईम बॉबी ने बताया कि ढाई आख़र प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा पूरी सिद्द्त के साथ निकल पडी है। समता अनुराग सौहार्द वात्सल्य और प्रगतिशीलता हमारी ताकत है। यह सांस्कृतिक यात्रा राजस्थान के अलवर से शुरु हो चुकी और देश के 22 राज्यों की बहुरंगी संस्कृति लोक जीवन साझा विरासत और समरसता का संदेश देते चल रही है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह यात्रा 18 नवंबर 2023 को महान वीरांगना झलकारी बाई की जन्म स्थली भोजला (झाँसी) से शुरू होकर 23 नम्बर 2023 को प्रख्यात मार्क्सवादी चिंतक एवं विचारक कामरेड टीडी वैद की जन्म स्थली कोंच पहुंचेगी यह पूरी 6 दिवसीय यात्रा पद यात्रा होगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए इप्टा कोंच के अध्यक्ष अनिल कुमार वैद एडवोकेट ने कहा कि दुनियाभर में नफरत वैमनस्य और तोड़ने और बाँटने के इस दौर में ढाई आख़र प्रेम यात्रा सिर्फ प्यार बाटने निकली है। इस सांस्कृतिक उत्सव के दौरान हम गाएंगे नुककड़ और मंचीय नाटक करेंगे साहित्य संगीत कला के विरसे को आपस में बाटेंगे। हम कबीर और महात्मा गाँधी के पास बैठेंगे और जानेंगे कि राम और रहीम के रंग रस से बने धागो से झीनी झीनी सी चदरिया कैसे बुनी जाती है। हम हथकरघा से बने गमछे और अन्य वस्त्र भी लोगों के साथ साझा करेंगे ।
इप्टा महासचिव साहना खान ने कहा कि ढाई आख़र प्रेम यात्रा के दौरान हम कबीर रसखान मीरा सूरदास तुलसीदास जायसी रैदास जैसे संतों फकीरों समाज सुधारको लोक कलाकारों की मानवीय समृद्ध परम्परा से रू ब रू होंगे और उनके जन्म और कर्म स्थली तक जायेंगे। हम गाँवो और कस्बों में जायेंगे और जंग ए आजादी के मतवालों के प्रतीको को सलाम करेंगे।
इप्टा सचिव अंकुर राठौर एवं उपाध्यक्ष टिंकल राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि जनपद जालौन में यात्रा 18 नवंबर को पहुंचेगी। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा तात्या टोपे की कर्मभूमि चुखी से प्रारम्भ होकर औन्ता में रात्रि विश्राम करेगी। 19 नवंबर को औन्ता से उरई हेतु प्रस्थान करेगी और उरई विश्राम करेगी 20 नवंबर को उरई से मिनोरा 21 नवंबर को मिनोरा से हरदोई गूजर में रात्रि विश्राम करेगी।22 नवंबर को यात्रा कोंच पहुंचेगी और कोंच में रात्रि विश्राम के साथ 23 नवंबर को जनपद में यात्रा समापन स्थल महेशपुरा हेतु प्रस्थान करेगी। यह पद यात्रा विभिन्न गाँवो कस्बों हाट बाजारों से गुजरते हुए लगभग 50-55 गाँवो में सम्पर्क एवं संवाद स्थापित करेगी ।
बैठक को अमन अग्रवाल यूनुस कोमल अहिरवार योगवेन्द्र कुशवाहा राहुल संस्कार आदि ने सम्बोधित किया। आभार व्यक्त सचिव अंकुर राठौर ने किया।