उरई.
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक व नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार के संयुक्त नेतृत्व में व प्रदेशीय मीडया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास से बीआरसी भिटारा में मिला व पुष्पगुच्छ सौंपकर उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात उनको ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया व समस्याओं के शीघ्र निराकरण की माँग की गई। प्रमुख रूप से वेतन बहाली स्पष्टीकरणों को संस्तुति सहित अग्रसारित करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये अध्यापकों के वेतन व एरियर का भुगतान कराने, संकुल बैठकों में शिक्षकों के किसी उचित कारण से उपस्थित न हो पाने पर सहाभूतिपूर्वक विचार करने, अवकाश आवेदनों को समय से अग्रसारित या स्वीकृत करने, एरियर आवेदनों को समय से अग्रसारित करने, निरीक्षण के दौरान विशेष परिस्थिति के कारण देरी से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने, मानव सम्पदा पोर्टल पर लीव बैलेंस संशोधित करने, ग्रीष्मावकाश व शीतावकाश में ड्यूटी पर बुलाये जाने के बदले उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने आदि समस्याओं पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमण्डल में अभिषेक पुरवार ब्लॉक महामंत्री, कल्पना बाजपेयी नगर महामंत्री, कृष्ण गोपाल सिंह कोषाध्यक्ष, देवी चरण कार्यकारी नगर अध्यक्ष, पवन प्रजापति नगर कोषाध्यक्ष, राजेश सक्सेना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, संजेश कुमार गौतम उपाध्यक्ष, अनुराग याज्ञिक उपाध्यक्ष, मयंका गोविल महिला मंत्री, कृष्ण कुमार संयुक्त मंत्री, शैलेन्द्र कुमार, नीरज राजपूत, कल्पना राजपूत, दशरथ सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।