जालौन-उरई ।सहाव रजबाहा पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होने से किसानों को अपने खेतों पर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | उक्त पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा।
सहाव निवासी संजय चतुर्वेदी सहित तकरीबन आधा दर्जन किसानों ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी राजेश पांडे को एक मांग पत्र देते हुए बताया कि सहाव रजवाहा पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होकर समाप्त हो गई है जिससे रजवाहा को पार करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है | किसानों के हित में उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनः निर्माण कराए जाने का आदेश जारी करें।